फुटबॉल: मेसी के पिता और बार्सिलोना अध्यक्ष के बीच मुलाकात

Meeting between Messis father and Barcelona president
फुटबॉल: मेसी के पिता और बार्सिलोना अध्यक्ष के बीच मुलाकात
फुटबॉल: मेसी के पिता और बार्सिलोना अध्यक्ष के बीच मुलाकात
हाईलाइट
  • मेसी के पिता और बार्सिलोना अध्यक्ष के बीच मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पिता जॉर्ज और स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन ने बैठक की और खिलाड़ी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर बात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह बैठक बुधवार रात को हुई। मेसी के पिता तड़के सुबह बार्सिलोना लौटे हैं।

एयरपोर्ट पर उन्हें मीडिया का सामना करना पड़ा। लियोनेल मेसी फाउंडेशन के ऑफिस के बाहर भी रिपोर्टर और कैमरामैन मौजूद थे। मेसी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ इतना जानते हैं कि उनके बेटे के लिए बार्सिलोना में रहना काफी मुश्किल है। यही वो रुख है जो उन्होंने तकरीबन डेढ़ घंटे की बैठक में बाíसलोना अध्यक्ष के सामने बनाए रखा। एल मुंडो की रिपोर्ट के मुताबिक, बाटरेमेन ने मेसी का करार बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा और 2022 फीफा विश्व कप तक मेसी का करार बढ़ाने को कहा।

इस प्रस्ताव को हालांकि जॉर्ज ने मानने से इनकार कर दिया और इस बात पर अड़े रहे कि उनके बेटे का मौजूदा करार उन्हें बार्सिलोना से फ्री में जाने की इजाजत देता है। बार्सिलोना और ला लीगा हाालंकि इस बात को मानने से इनकार कर चुके हैं और उनका कहना है कि मेसी के करार के मुताबिक रिलिज क्लॉज 700 मीलियन यूरोज का है।

Created On :   3 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story