मेसी 12 महीने और बार्सिलोना में बने रहने को तैयार : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेनिश लीग ला लीगा क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी कम से कम 12 महीने और क्लब में बने रहने के लिए तैयार हैं क्योंकि एफसी बार्सिलोना को छोड़ने का उनका समय इस सप्ताह समाप्त हो गया। ईएसपीएनएफसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में मेसी ने एक करार पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत क्लब के साथ उनका करार 2020-21 सीजन तक का है। उस समय एक बात यह रखी गई थी कि वह जून 2020 में क्लब छोड़ सकते हैं।
ईएसपीएन को क्लब के विभिन्न सूत्रों से पता चला है कि वास्तव में उनकी अंतिम समयसीमा 30 मई थी। ईएसपीएन ने जब इस बारे में क्लब के सूत्रों से पता करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, नियमों के अनुसार, अनुबंधित मामलों पर हम बात नहीं करते। मेसी ने हाल में कहा था कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोरोनावायरस महामारी के बीच सीजन की शुरूआत होने के बाद टीम कितनी दूर तक जा सकती है। बार्सिलोना की टीम इस समस अंकतालिका में टॉप पर है।
Created On :   1 Jun 2020 8:30 PM IST