फुटबॉल: क्लब इंटर मिलान में जाने और रोनालडिन्हो मामले में हाथ से मेसी का इनकार
By - Bhaskar Hindi |10 April 2020 11:44 AM IST
फुटबॉल: क्लब इंटर मिलान में जाने और रोनालडिन्हो मामले में हाथ से मेसी का इनकार
डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने इटली के क्लब इंटर मिलान जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। अर्जेटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने साथ ही अपने देश के क्लब नेवेल जाने की खबरों को भी गलत बताया है।
मेसी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया, नेवेल ओल्ड व्बॉएज को लेकर कुछ सप्ताह पहले जो कहा जा रहा था वो भी गलत है। शुक्र है कि किसी ने यह बात नहीं मानी। मेसी ने साथ ही ब्राजील के रोनाल्डिन्हो की जमानत में मदद करने की बात को भी नकार दिया है। रोनाल्डिन्हो को हाल ही में पैराग्वे की जेल से जमानत पर रिहाई मिली है।
Created On :   10 April 2020 5:01 PM IST
Next Story