बयान: बार्सिलोना अध्यक्ष ने कहा- मेसी बार्सिलोन के साथ ही करना चाहते हैं करियर का अंत

Messi wants to end career with Barcelona: Barcelona president
बयान: बार्सिलोना अध्यक्ष ने कहा- मेसी बार्सिलोन के साथ ही करना चाहते हैं करियर का अंत
बयान: बार्सिलोना अध्यक्ष ने कहा- मेसी बार्सिलोन के साथ ही करना चाहते हैं करियर का अंत

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेयू ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि क्लब के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी बार्सिलोना के साथ ही अपने करियर का अंत करेंगे। गाजेटो डेलो स्पोर्ट ने पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इटली के क्लब इंटर मिलान के मालिक मेसी के साथ चार साल का करार कर सकते हैं जिसमें वे मेसी के सामने 50 मिलियन यूरोज सालाना का प्रस्ताव रखेंगे। मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 2021 तक का है। इसके बाद वह क्लब को मुफ्त में छोड़ सकते हैं।

बाटरेमेयू ने हालांकि अफवाहों का खारिज किया है और कहा है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ ही करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने उन्हें अपनी मंशा बता दी है। अध्यक्ष ने इनस्पोर्टस से कहा, मैं इकलौता नहीं हूं जो यह कह रहा हूं, यह बात मेसी ने खुद कही है। वह अपना पेशेवर करियर बार्सिलोना में ही खत्म करना चाहते हैं और यही उनके लिए इकलौता क्लब है। उन्होंने कहा, मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वह अगले तीन-चार साल में अपना करियर बार्सिलोना में ही खत्म करेंगे।

 

Created On :   6 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story