खेल मंत्रालय ने बढ़ाया एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों का करार

Ministry of Sports extended agreement of foreign coaches of athletics
खेल मंत्रालय ने बढ़ाया एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों का करार
खेल मंत्रालय ने बढ़ाया एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों का करार
हाईलाइट
  • खेल मंत्रालय ने बढ़ाया एथलेटिक्स के विदेशी प्रशिक्षकों का करार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने ओलंपिक खेल-2024, एशियाई तथा राष्ट्रमंडल खेल-2022 को ध्यान में रखते हुए एथेलेटिक्स के नौ विदेशी प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ के करार की अवधि बढ़ा दी है, जिसमें एथलेटिक्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर भी शामिल हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में लिखा है, खेल मंत्रालय ने नौ विदेशी प्रशिक्षकों जिसमें एथलेटिक्स के हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर भी शामिल हैं, का करार की अवधि ओलंपिक खेल-2024 और एशियाई तथा राष्ट्रमंडल खेल-2022 को ध्यान में रखते हुए बढ़ा दी है।

बयान में आगे लिखा है, मंत्रालय ने यह फैसला 2024 और 2028 ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि यह सुनिश्चत किया जा सके कि खिलाड़ी लगातार एक ही कोच के साथ ट्रेनिंग कर सकें और अपना प्रदर्शन सुधार सकें।

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस पर कहा, हमारी नजरें 2024 और 2028 ओलंपिक की तैयारियों पर है और ऐसे में हमारे एथलीटों के सामने अच्छ खासा रोडमैप है। प्रशिक्षकों के करार को बढ़ाने का फैसला हमारे एथलीटों को मदद करेगा, क्योंकि वह एक ही कोच के साथ लगातार ट्रेनिंग कर सकेंगे।

 

 

Created On :   5 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story