बीबीएल-10 के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स में लौटे मोहम्मद नबी

Mohammad Nabi returned to Melbourne Renegades for BBL-10
बीबीएल-10 के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स में लौटे मोहम्मद नबी
बीबीएल-10 के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स में लौटे मोहम्मद नबी
हाईलाइट
  • बीबीएल-10 के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स में लौटे मोहम्मद नबी

मेलबर्न, 21 अक्टूबर (आईएएनएस) अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे।

यह नबी का क्लब के साथ चौथा सीजन होगा। वह रेनेगेड्स के लिए 27 मैच खेल चुके हैं।

नबी ने एक बयान में कहा, मैंने हमेशा रेनेगेड्स के साथ अपने समय का लुत्फ लिया है और टी-20 के कुछ बड़े नामों के खिलाफ अपने आप को परखा है। मैं चौथे सीजन के लिए टीम के साथ करार कर खुश हूं।

टीम के कोच माइकल क्लिंज ने नबी को लेकर कहा, नबी की विविधता उन्हें हमारी टीम के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है। वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि नबी एक बार फिर मध्य क्रम में अहम रोल निभाएं और उन्हें कुछ अहम ओवर डालने होंगे।

बीबीएल का 10वां सीजन तीन दिसंबर से शुरू हो रहा है।

 

एकेयू/जेएनएस

Created On :   21 Oct 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story