कोविड-19 के कारण नहीं मनाया जाएगा मोहन बागान दिवस

Mohun Bagan Day will not be celebrated due to Kovid-19
कोविड-19 के कारण नहीं मनाया जाएगा मोहन बागान दिवस
कोविड-19 के कारण नहीं मनाया जाएगा मोहन बागान दिवस
हाईलाइट
  • कोविड-19 के कारण नहीं मनाया जाएगा मोहन बागान दिवस

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत के दिग्गज फुटबाल क्लबों में से एक मोहन बागान कोविड-19 के कारण 29 जुलाई को मोहन बागान डे के अवसर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा। इस क्लब ने अब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एटीके के साथ विलय कर लिया है। क्लब ने हालांकि अपने वार्षिक पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है और कहा है कि वह निजी तौर पर लोगों को पुरस्कार देगा लेकिन किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा।

मोहन बागान ने फैसला किया है कि वह महान हॉकी खिलाड़ी गुरबख्श सिंह और बंगाल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर पलाश नंदी को मोहन बागान रत्न से नवाजेगा। अशोक कुमार (हॉकी), प्रणव गांगुली (फुटबाल) और मनोरंजन पोरेल (एथलेटिक्स) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा जबकि पिछले सीजन टीम को आई-लीग खिताब दिलाने में अहम रोल निभाने वाले जोसेबा बेइटिया को क्लब के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर (सीनियर) का पुरस्कार दिया जाएगा।

अंडर-18 टीम के सजल बाग को सर्वश्रेष्ठ यूथ प्लेयर का अवार्ड दिया जाएगा। मोहन बागान ने एक बयान में कहा, जो लोग कोलकाता में मौजूद होंगे, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। जो लोग शहर में मौजूद नहीं होंगे उन्हें स्थिति ठीक होने पर पुरस्कार दिया जाएगा। बयान में कहा गया है, इस साल क्लब कार्यकारी समिति ने फैसला किया है कि वह कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मोहन बागान डे का जश्न नहीं मनाएगी। इस साल जनवरी में मोहन बागान और एटीके ने अपने विलय का ऐलान किया था और बताया था कि वह 2020-21 सीजन में आईएसएल में एक टीम के तौर पर खेलेगी।

 

Created On :   13 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story