कोरोना के कारण बार पूजा का आयोजन नहीं करेगा मोहन बागान

Mohun Bagan will not conduct bar worship due to Corona
कोरोना के कारण बार पूजा का आयोजन नहीं करेगा मोहन बागान
कोरोना के कारण बार पूजा का आयोजन नहीं करेगा मोहन बागान

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आई लीग क्लब मोहन बागान ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण वह इस साल बार पूजा का आयोजन नहीं करेगा। कोलकाता मैदान में बांग्ला वर्ष के पहले दिन परंपरागत बार पूजा का आयोजन होता है, जोकि इस साल 14 अप्रैल को होनी थी। इसमें बार पोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है।

मोहन बागान के क्लब सिरिंजॉय बोस ने एक बयान में कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रत्येक साल मनाए जाने वाली परंपरागत बार पूजा का आयोजन नहीं करने का हमें फैसला लेना पड़ा है। लेकिन मौजूदा समय में हमारे फैन्स की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और इसे देखते हुए ही हमने यह निर्णय लिया है। हमें उम्मीद है कि यह मुश्किल समय जरूर खत्म होगा।

 

Created On :   12 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story