अधिकतर खिलाड़ी डरे हुए हैं : सर्जियो एग्युरो

Most players are scared: Sergio Aguero
अधिकतर खिलाड़ी डरे हुए हैं : सर्जियो एग्युरो
अधिकतर खिलाड़ी डरे हुए हैं : सर्जियो एग्युरो

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। मैनचेस्टर सिटी और अर्जेटीना के फुटबाल खिलाड़ी सर्जियो एग्युरो ने कहा है कि खिलाड़ी कोरोनावायरस महामारी के कारण मैदान पर वापसी करने से डरे हुए हैं। सीजन पूरा करने के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत आठ जून से हो सकती है। एग्युरो ने अपने देश के टीवी चैनल एल क्लरिनगुइटो से कहा, कई खिलाड़ी डरे हुए हैं क्योंकि उनके परिवार और बच्चे हैं। उन्होंने कहा, मैं डरा हुआ हूं, लेकिन मैं अपनी प्रेमिका के साथ हूं और मैं दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहता। मैं अपने घर में कैद हूं और अगर मैं किसी को संक्रमित कर सकता हूं तो वो है मेरी प्रेमिका।

उन्होंने कहा, वो कह रहे हैं कि ऐसे भी लोग हैं जिन्हें लक्षण होते भी हैं और नहीं भी लेकिन वह आपको संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए मैं घर पर हूं। हो सकता है कि मुझे बीमारी हो और मैं जानता भी नहीं हूं। ईपीएल को 13 मार्च को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस समय पूरे विश्व में इस बीमारी के कारण तमाम तरह की गतिविधियां रुकी हुई हैं। एग्युरो ने कहा, जब एक इंसान बीमार होता है तो हम सोचते हैं कि क्या हो रहा है? मुझे उम्मीद है कि जल्दी इसकी दवाई मिलेगी ताकि सभी कुछ खत्म हो जाए।

 

Created On :   1 May 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story