मुम्बई सिटी ने बोमौस के साथ करार की घोषणा की
- मुम्बई सिटी ने बोमौस के साथ करार की घोषणा की
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुम्बई सिटी एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले फ्रांसीसी-मोरक्को के मिडफील्डर ह्यूगो बोमौस के साथ करार करने की शनिवार को घोषणा की। बोमौस इससे पहले एफसी गोवा का हिस्सा थे। वह 2022 तक मुम्बई सिटी एफसी के साथ बने रहेंगे। बोमौस ने कहा, मुम्बई सिटी एफसी जैसे क्लब के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मेरे कोच सर्जियो लोबेरा के साथ बहुत अच्छे संबंध है।
बोमौस ने आगे कहा, वह जानते है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर सकता हूं। मैं उनके साथ काम करने और अपने नए साथियों से मिलने को लेकर उत्साहित हूं। मेरा पिछला सीजन अच्छा रहा था और मैं इससे भी अच्छा बनान चाहता हूं। 25 साल के बोमौस ने ने 2019-20 में गोवा की टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 10 गोल किए थे और आईएसएल की गोल्डन बॉल अपने नाम किया था।
Created On :   17 Oct 2020 9:00 PM IST