मुंबई सिटी के फुटबालरों ने स्पेशल एथलीटों के साथ मनाया चिल्ड्रेंस डे
- मुंबई सिटी के फुटबालरों ने स्पेशल एथलीटों के साथ मनाया चिल्ड्रेंस डे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब मुंबई सिटी एफसी के फुटबालरों ने स्पेशल ओलंपिक भारत एथलीटों के साथ शनिवार को आनलाइन चिल्ड्रेंस डे मनाया। इस दौरान स्पेशल ओलंपिक एथलीटों को मुंबई सिटी के अनुभवी डिफेंडर मंदर राव देसाई, मुंबई सिटी के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा और स्ट्रेंथ एंड कडिशनिंग कोच मैनुएल साइबेरा के साथ बातचीत करने का मौका मिला और उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला।
मुंबई सिटी की टीम इस समय गोवा में बायो सिक्योर बबल में है, जहां टीम को आईएसएल के सातवें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करना है। बातचीत के दौरान मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा स्पेशल ओलंपिक एथलीटों की दृढ इच्छाशक्ति से बेहद प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, स्पेशल ओलंपिक भारत एथलीट यह दिखाने के लिए सबसे अच्छा उदाहरण है कि यदि आप खुद पर विश्वास करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप खेल के साथ-साथ जीवन में भी इसे हासिल करना संभव है। इस दौरान इस तरह के प्रेरणादायक युवा प्रतिभाओं के साथ बातचीत करने पर मुझे बहुत खुशी है।
Created On :   15 Nov 2020 3:31 PM IST