मुम्बई सिटी ने गोलकीपर लाचेंपा के साथ करार किया
- मुम्बई सिटी ने गोलकीपर लाचेंपा के साथ करार किया
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुम्बई सिटी एफसी ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले युवा गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा के साथ करार करने की शुक्रवार को घोषणा की। 22 वर्षीय लाचेंपा इस करार के बाद अब 2022 तक मुम्बई सिटी एफसी के लिए खेलते रहेंगे।
शिलांग लाजोंग एफसी अकादमी से फुटबाल में कदम रखने वाले लाचेंपा ने 2015 में मेघालय के क्लब के साथ पेशेवर करार किया था। सिक्किम के रहने वाले लाचेंपा ने शिलांग की तरफ से चार सीजन में 24 मैच खेले हैं। इसके बाद वह 2019 में आई लीग क्लब रियल कश्मीर से जुड़ गए थे।
लाचेंपा ने कहा, यह मेरे लिए गर्वमय क्षण है, जो मेरे करियर का अगला कदम है और मुम्बई सिटी के साथ मेरा भविष्य है। मैंने अपने फुटबाल और अब तक के सफर का आनंद लिया है लेकिन मैं केवल शुरुआत कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मुझे और कड़ी मेहनत करनी है और अब मैं वास्तव में अपने साथियों के साथ काम करने और सीखने का इंतजार कर रहा हूं। मेरे लिए यह बहुत बड़ी चुनौती ह।
Created On :   23 Oct 2020 9:00 PM IST