EPL: एलेक्जेंडर ने कहा- खिताब दिलाने वाली मानसिकता को बनाए रखना होगा

Must maintain title-winning mentality: Alexander
EPL: एलेक्जेंडर ने कहा- खिताब दिलाने वाली मानसिकता को बनाए रखना होगा
EPL: एलेक्जेंडर ने कहा- खिताब दिलाने वाली मानसिकता को बनाए रखना होगा
हाईलाइट
  • खिताब दिलाने वाली मानसिकता को बनाए रखना होगा : एलेक्जेंडर

डिजिटल डेस्क, लंदन। लिवरपूल के डिफेंडर ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नल्ड को लगता है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग की विजेता टीम को अगर अपना खिताब बचाना है तो उन्हें अपने अंदर सुधार करना होगा। कोच जार्गन क्लोप की टीम ने 30 साल बाद ईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और नए सीजन के पहले मैच में उसका सामना लीड्स युनाइटेड से होगा। एलेक्जेंडर ने स्काई स्पोर्टस से कहा, यह अंकतालिका में ऊपर आना या ज्यादा गोल करने पर ही निर्भर नहीं करता है। यह एक टीम के तौर पर सुधार करने और लगातार जीतने की बात है।

उन्होंने कहा, हमें वो मानसिकता बनाए रखनी होगी जो हमें यहां तक लेकर आई, यह काफी अहम है। हम जानते हैं कि हमारे सामने विजेता के तौर पर अब बड़े लक्ष्य हैं। और जब टीम हमारे सामने खेलेंगी तो वो ज्यादा प्रेरित हो जाएंगी। इसलिए हमें उनकी मानसिकता को समझने और अपने आप को एक कदम आगे ले जाने की जरूरत है। एक बार जीतने से मुश्किल लगातार जीतना है।

Created On :   11 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story