मुस्ताफी की सफल सर्जरी, अक्टूबर तक मैदान से बाहर रहेंगे
- मुस्ताफी की सफल सर्जरी
- अक्टूबर तक मैदान से बाहर रहेंगे
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब आर्सेनल के डिफेंडर श्कोड्रन मुस्ताफी की चोट की सर्जरी सफल रही है और वह अगले सीजन की शुरुआत तक मैदान से दूर रहेंगे। मुस्ताफी को 18 जुलाई को विम्बले स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी। आर्सेनल ने इस मैच को 2-0 से जीता था।
आर्सेनल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, 18 जुलाई को एफए कप के सेमीफाइनल में उन्हें हार्मस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। इसके बाद शनिवार को ही उनके दाहिने हार्मस्ट्रिंग की छोटी सी आपरेशन हुई। श्कोड्रन अब इससे उबरने के शुरुआती चरण में है। हमारी मेडिकल टीम की तरफ से उनका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। अक्टूबर तक पूरी तरह से ट्रेनिंग पर लौटने का उनका लक्ष्य है।
28 वर्षीय मुस्ताफी 2016 में वालेंसिया क्लब से आर्सेनल में आए थे। उन्होंने आर्सेनल के मौजूदा कोच मिकेल आटेर्टा के मार्गदर्शन में क्लब के पिछले 15 प्रीमियर लीग मैचों में से 12 में खेले हैं। एफए कप के फाइनल में शनिवार को चेल्सी का सामना आर्सेनल से होगा और आर्सेनल के पास यूरोपा लीग में पहुंचने का यह आखिरी मौका होगा।
Created On :   29 July 2020 5:00 PM IST