मुथैया मुरलीधरन : एक मुस्कान से कहर बरपाने वाले लेजेंड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शुक्रवार को 48 साल के हो गए। सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले मुरलीधरन 800 टेस्ट विकेट लेने वाले अब तक दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अगस्त 1992 में पदार्पण किया था और उस समय भारत के महान गेंदबाज कपिल देव टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। मुरलीधरन उस समय टॉप 10 में भी कहीं नहीं थे।
हमेशा अपनी मुस्कान के लिए जाने वाले मुरलीधरन 2004 में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। हालांकि उनके करियर का आधा समय अपनी गेंदबाजी वैधता को ही साबित करने में लग गया। इसके लिए उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों ने अंपायर और संबंधित संस्थानों की आलोचना भी की।
मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैचों में 534 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने 2010 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। वहीं, उनका आखिरी वनडे मैच 2011 का विश्व कप फाइनल मैच था, जिसमें श्रीलंका को भारत के हाथों खिताबी हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   17 April 2020 7:00 PM IST