एलिसन बेकर ने मेरा सपना विश्व कप जीतना
डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। लिवरपूल के गोलकीपर एलसीन बेकर ने एक खिलाड़ी के तौर पर बीते 14 महीनों में जितनी ट्रॉफियां जीती हैं वह कोई अपने पूरे करियर में जीतने के बारे में ही सोच सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने जून-2019 में यूईएफए चैम्पियंस लीग का तमगा जीता, इसके छह महीने बाद फीफा क्लब विश्व कप। इस बीच 27 साल के इस खिलाड़ी ने ब्राजील को कोपा अमेरिका खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इसके बाद एलिसन जून में इंग्लिश प्रीमियर लीग जीतने वाले क्लब लिवरपूल का हिस्सा बने। क्लब ने 30 साल बाद यह खिताब जीता। वह हालांकि अभी भी एक खिताब जीतना चाहते हैं जो शायद सबसे ज्यादा मायने रखता है।
एलिसन ने ब्राजील बोला डा वेज टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरा सपना 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप को जीतने का है। लेकिन इससे पहले हमारे सामने 2021 में कोपा अमेरिका है और फिर इसके बाद दक्षिण अमेरिका विश्व कप क्वालीफायर्स हैं। उन्होंने कहा, सबसे अहम है कि मैं हर टीम का हिस्सा बनूं और हम जो मैच खेलें वो हर मैच जीतें ताकि हम विश्व कप क्वालीफाई करने के लक्ष्य को पूरा कर सकें।
Created On :   1 Aug 2020 5:31 PM IST