क्रिकेट: कुलदीप ने कहा, मेरी निजी राय, धोनी को भारत के लिए खेलना चाहिए

My personal opinion, Dhoni should play for India: Kuldeep
क्रिकेट: कुलदीप ने कहा, मेरी निजी राय, धोनी को भारत के लिए खेलना चाहिए
क्रिकेट: कुलदीप ने कहा, मेरी निजी राय, धोनी को भारत के लिए खेलना चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी काफी फिट हैं और देश के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा है कि धोनी के भविष्य का फैसला उन्हीं के (धोनी के) हाथों में है और इसे लेकर लगातार बात करने की जरूरत नहीं है। धोनी ने आखिरी बार पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में मैदान पर कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय टीम के साथ नहीं दिखे हैं। तब से उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

कुलदीप ने स्पोर्टसकीड़ा के साथ वीडियो सेशन में कहा, मैं निश्चित तौर पर धोनी को याद कर रहा हूं। आप जब भी किसी सीनियर खिलाड़ी के साथ खेलते हो तो आप उनके मुरीद हो जाते हो और उनकी कमी आपको खलने लगती है। उन्होंने कहा, जहां तक उनके संन्यास की बात है, यह धोनी का फैसला है जो उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए। इस मामले पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, वह काफी फिट हैं और निजी तौर पर मुझे लगता है कि उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए। एक प्रशंसक के तौर पर मैं निश्चित तौर पर उन्हें खेलते देखना चाहता हूं। अगर वह खेलते हैं तो हमारे लिए काफी आसान होगा।

 

Created On :   8 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story