नाडा ने खिलाडियों से कहा, हर 3 महीने में दें अपनी जानकारी

Nada told the players, give your information every 3 months
नाडा ने खिलाडियों से कहा, हर 3 महीने में दें अपनी जानकारी
नाडा ने खिलाडियों से कहा, हर 3 महीने में दें अपनी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने खिलाड़ियों से हर तीन महीने में अग्रिम रूप से उनके ठिकानों की जानकारी देने को कहा है। नाडा ने साथ ही कहा है कि अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। नाडा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा है कि उसने उन खिलाड़ियों को भी नोटिस दे दिया है जिन्होंने अपनी रहने की जानकारी नहीं दी है। संस्था ने साथ ही बताया कि अगर खिलाड़ी इस तरह के तीन नोटिस का जवाब नहीं दे पाता है तो उसे चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है।

नाडा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर कहा है, नाडा की एनआरटीपी में आने वाले सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीनों में अपने ठिकानों की जानकारी अग्रिम तौर पर देनी होगी। जो लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें नोटिस दिया जाएगा। इस तरह के तीन नोटिस का जवाब न मिलने पर खिलाड़ियों को चार साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है। हाल ही में 400 मीटर की विश्व चैम्पियन बहरीन की सल्वा इद नासीर को चार बार अपनी जानकारी न देने के कारण एथलीट अखंडता ईकाई (एआईयू) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

 

Created On :   10 Jun 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story