क्रिकेट: नदीम खान बने पीसीबी के हाई परफॉर्मेस निदेशक
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नया हाई परफॉर्मेंस निदेशक बनाया गया है। यह फैसला कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद लिया गया है। नदीम उन 16 उम्मीदवारों में से थे जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन दिया था और इकबाल कासिम (क्रिकेट समिति के चेयरमैन), वसीम अकरम, (क्रिकेट समिति के सदस्य), डेविड परसंस (ईसीबी के पूर्व प्रदर्शन निदेशक) और पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने उनका इंटरव्यू लिया।
इस नियुक्ति के साथ ही नदीम ने राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के कोऑर्डिनेटर के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। अपनी नियुक्ति पर नदीम ने कहा, मैं ऐसे समय पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जुड़कर खुश हूं जब हर तरह से खेल के स्तर को बेहतर करने के लिए कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। मैं इस चुनौती, प्रतिस्पर्धात्मक मौके, और पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस कार्यक्रम पर काम करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा, मेरे लक्ष्यों में से एक लक्ष्य हाई परफॉर्मेंस सेंटर में युवा खिलाड़ियों को चुनना और उनके विकास पर नजर बनाए रखना होगा। मुझे बड़ी जिम्मेदारी निभानी है लेकिन मैं पीसीबी में अहम योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
पीसीबी के सीईओ वसीम ने नदीम की नियुक्ति पर कहा, मैं नदीम का पीसीबी परिवार में स्वागत करता हूं। वह अपने साथ सम्मान, ईमानदारी और काफी बड़ी मात्रा में क्रिकेट का ज्ञान लेकर आ रहे हैं। नदीम की खिलाड़ियों को सभी तरह से समझने, घरेलू क्रिकेट और हाई परफॉर्मेंस सिस्टम की समझ हमारे घरेलू क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बीच अंतर को कम करने के लिए काफी अहम होगी। 50 साल के नदीम ने पाकिस्तान के लिए 1986-87 से 2002-03 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए दो टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं।
Created On :   13 May 2020 7:01 PM IST