- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Name of Minerva Academy FC recommended for National Sports Promotion Award
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए मिनर्वा अकादमी एफसी के नाम की सिफारिश

हाईलाइट
- राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए मिनर्वा अकादमी एफसी के नाम की सिफारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब सरकार और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने इस साल के राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब के नाम की सिफारिश की है। इस पुरस्कार का लक्ष्य देश में खेलों के विकास के लिए कारपोरेट, स्वयंसेवी संगठनों और खेल नियंत्रण बोडरें को प्रोत्साहित करना है। क्लब के नाम की सिफारिश उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए की गई है।
मिनर्वा क्लब के मालिक और संस्थापक रंजीत बजाज ने कहा , मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब का नाम भेजा गया है। उम्मीद है कि हमारा चयन इसके लिए होगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप में कड़े ग्रुप के बावजूद लड़के बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं : कोच
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने के आरोपों की जांच शुरू की
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीकांत ने बीएआई से माफी मांगी, खेल रत्न के लिए नामांकित
दैनिक भास्कर हिंदी: पोग्बा के मैनचेस्टर युनाइटेड में बने रहने को लेकर शमाइकल आश्वस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: आयरलैंड के उप-कप्तान बने पॉल स्टरलिंग