नेशंस लीग : जर्मनी ने यूक्रेन को 3-1 से हराया
- नेशंस लीग : जर्मनी ने यूक्रेन को 3-1 से हराया
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। जर्मनी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद स्ट्राइकर टिमो वेर्नर के दो गोल के दम पर शानदार वापसी करते हुए नेशंस लीग के मुकाबले में यूक्रेन को 3-1 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की ओर से यारेमचुक ने 12वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन साने ने 23वें मिनट में ही गोल करके जर्मनी को 1-1 की बराबरी दिला दी।
इसके बाद वेर्नर ने 33वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक जर्मनी को 2-1 से आगे रखा। हाफ टाइम के बाद वेर्नर ने 64वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागकर जर्मनी को 3-1 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने निर्धारित समय तक कायम रखा। वेर्नर 34 मैचों में जर्मनी के लिए 15 गोल कर चुके हैं।
जर्मनी को अब अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मंगलवार को स्पेन के साथ केवल ड्रॉ ही खेलना होगा। अन्य मुकाबलों में लातविया ने फोरेएआइसलैंड से 1-1 से, अजरबेजान ने मोंटेनेगरो से गोलरहित ड्रॉ खेला। इसके अलावा साइप्रस ने लक्जमबर्ग को 2-1 से और मालटा ने एंडोरा को 3-1 से मात दी।
Created On :   15 Nov 2020 7:00 PM IST