नेशंस लीग : कांते ने फ्रांस को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Nations League: Kante leads France to semi-finals
नेशंस लीग : कांते ने फ्रांस को सेमीफाइनल में पहुंचाया
नेशंस लीग : कांते ने फ्रांस को सेमीफाइनल में पहुंचाया
हाईलाइट
  • नेशंस लीग : कांते ने फ्रांस को सेमीफाइनल में पहुंचाया

डिजिटल डेस्क, लिस्बन। मिडफील्डर एन गोलो कांते के एकमात्र विजयी गोल की मदद से विश्व चैम्पियन फ्रांस ने मौजूदा चैम्पियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को खेले गए इस मैच में दोनों टीमें हाफ टाइम तक गोलरहित थी। लेकिन हाफ टाइम के बाद कांते ने 53वें मिनट में गोल करके फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने निर्धारित समय तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली।

कांते का 44 मैचों में फ्रांस के लिए यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय गोल है। वहीं, 2016 के बाद से उनका यह पहला गोल है। फ्रांस ने इस जीत के साथ ही पुर्तगाल के लगातार पांच मैचों से चले आ रहे क्लीन शीट को रोक दिया। वहीं, फ्रांस अब पांच मैचों में 13 अंकों के साथ ग्रुप-ए3 में टॉप पर है।

Created On :   15 Nov 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story