नेशंस लीग : रामोस पेनल्टी से चूके, स्पेन ने खेला ड्रॉ

Nations League: Ramos missed penalty, Spain played draw
नेशंस लीग : रामोस पेनल्टी से चूके, स्पेन ने खेला ड्रॉ
नेशंस लीग : रामोस पेनल्टी से चूके, स्पेन ने खेला ड्रॉ
हाईलाइट
  • नेशंस लीग : रामोस पेनल्टी से चूके
  • स्पेन ने खेला ड्रॉ

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। पिछले 25 पेनल्टी पर गोल दागने वाले कप्तान सर्जियो रामोस इस बार लगातार दो बार पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए और उनकी टीम स्पेन को यहां खेले गए नेशंस लीग के ग्रुप-ए4 मैच में स्विटजरलैंड से 1-1 का ड्रॉ खेलना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रामोस ने इससे पहले मई 2018 से अब तक स्पेन और रियल मेड्रिड के लिए बार पिछले 25 पेनल्टी पर सभी में गोल किए थे। लेकिन शनिवार को खेले गए इस मैच में 34 वर्षीय रामोस के पेनल्टी शॉट को स्विटजरलैंड के गोलकीपर यान सोमर ने रोक लिया।

स्विटजरलैंड के लिए रेमो फ्यूलर ने 23वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया और उसकी यह बढ़त हाफ टाइम तक कायम रहा। हाफ टाइम के बाद स्विटजरलैंड के अल्वेदो को 79वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर स्विटजरलैंड को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। स्पेन ने यहां मौके का फायदा उठाते हुए 89वें मिनट में मोरेनो के गोल की मदद से मैच 1-1 से ड्रॉ करा लिया। मैच के ड्रॉ होने से जर्मनी अब ग्रुप डी में पांच मैचों में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि स्पेन आठ अंकों के साथ दूसरे और स्विटजरलैंड तीन अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

Created On :   15 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story