तीसरे वनडे के लिए दीपक की जगह नवदीप भारतीय टीम में

Navdeep replaced Deepak in Indian team for third ODI
तीसरे वनडे के लिए दीपक की जगह नवदीप भारतीय टीम में
तीसरे वनडे के लिए दीपक की जगह नवदीप भारतीय टीम में

मुंबई, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कटक में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया है।

बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि दीपक को बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुई थी।

इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके दर्द की जांच की और पाया कि दीपक को इससे पूरी तरह से उबरने के लिए कुछ आराम की जरूरत है। इसलिए अब वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

 

Created On :   19 Dec 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story