एनबीए स्टार शुक्रवार से शुरू कर सकते हैं ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क, साल्ट लेक सिटी। एनबीए के खिलाड़ी शुक्रवार से अपनी-अपनी जगह निजी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण मार्च में स्थगित कर दी गई लीग जल्द ही वापसी की कोशिश में लगी है। उतह जैज की रणनीति चीजों को खोलने में सावधानी बरतने की है। इससे पहले उनके हूपर रुडी गोबर्ट अमेरिका के पहले ऐसे पेशेवर एथलीट थे जो कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए थे।
एनबीए डॉट कॉम ने जैज के कार्यकारी उपाध्यक्ष डेनिस लिंडसे के हवाले से लिखा है, यह एक या दो दिन में हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि आठ मई से पहले नहीं। हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लीग की सभी विशेषताएं, स्थानीय और राज्य के स्वास्थ संबंधी प्रोटोकॉल लागू हो सकें। इसके बाद हम उनको लेकर सख्ती बरतें और अपने भी पैमाने बनाएं। जब खिलाड़ी निजी ट्रेनिंग के लिए आएंगे तो सख्त नियम बनाएं जाएंगे ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।
एनबीए डॉट कॉम के मुताबिक, एक जगह चार से ज्यादा लोग उपस्थिति नहीं होंगे। सहायक कोच किसी भी ग्रुप गतिविधी में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। खिलाड़ी क्लब, फिटनेस सेंटर और जिम का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
Created On :   7 May 2020 5:00 PM IST