फुटबॉल पर कोरोना का कहर: नेमार, डी मारिया और परेडेज कोरोना पॉजिटिव
- नेमार
- डी मारिया और परेडेज कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, पेरिस। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार पेरिस सेंट जर्मेन के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। फ्रांस की डेली की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ही उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था। अन्य दो खिलाड़ियों में एंजल डी मारिया और लीएंड्रो पेरेडेज शामिल हैं।
पेरिस सेंट जर्मेन में कोरोना पॉजिटिव का मामला ऐसे समय में आया है जब आठ दिन बाद टीम को 2020-21 सीजन में लीग1 मैच के लिए लेंस का दौरा करना है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस लीग फाइनल के बाद नेमार, मारिया और पेरेडेज स्पेन में अपनी छुट्टियां बिता रहे थे।
पीएसजी ने कहा कि उसके तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पेरिस सेंट जर्मेन के तीन खिलाड़ियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आगामी दिनों में सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की जांच की जाएगी।
Created On :   2 Sept 2020 11:00 PM IST