ब्राजील फुटबॉल क्लब सांतोस में 9 लोग कोरोना संक्रमित

Nine people corona infected in Brazilian football club Santos
ब्राजील फुटबॉल क्लब सांतोस में 9 लोग कोरोना संक्रमित
ब्राजील फुटबॉल क्लब सांतोस में 9 लोग कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। ब्राजील सेरी-ए के फुटबॉल क्लब सांतोस में एक खिलाड़ी और आठ कर्मचारी कोविड-19 से पॉजिटीव पाए गए हैं। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सांतोस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जिन खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे। उन्हें एकांतवास में रखा गया और निजता के कारण उनकी पहचान को गुप्त रखा गया है।

सांतोस ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट में पता चला है कि तीन लोग पहले ही वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। यह परिणाम 24 खिलाड़ियों, 45 स्टाफ सदस्यों के शुक्रवार को टेस्ट करने के बाद आया है। साउ पाउलो के राज्यपाल जोआओ डोरिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि क्लब 1 जुलाई से अभ्यास शुरू कर सकते हैं। इससे पहले सोमवार को ही साउ पाउलो एफसी ने कहा था कि उसका एक खिलाड़ी और कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

 

Created On :   23 Jun 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story