कोरोनावायरस: नोर्विच का खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने इस बात की पुष्टि की है कि लीग को दोबारा शुरू होने से पहले किए गए कोरोना टेस्ट के नए राउंड में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लीग क्लब नोर्विच सिटी ने कहा है कि इन दो में से एक उसका खिलाड़ी है। क्लब ने एक बयान में कहा, नोर्विच सिटी इस बात की पुष्टि करता है कि उसका एक खिलाड़ी हाल ही में किए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला है। प्रीमियर लीग के नियमों के मुताबिक अब वह सात दिन तक अकेले रहेंगे और इसके बाद उनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा। ट्रेनिंग शुरू करने से पहले खिलाड़ी का टेस्ट निगेटिव आना जरूरी है।
नोर्विच ने कहा है कि वह उन लोगों से क्वारंटाइन में जाने को नहीं कहेगी जो इस खिलाड़ी के संपर्क में आए हों। शुक्रवार को नोर्विच के साथ दोस्ताना मैच खेलने वाली टॉटनेहम हॉट्सपर ने भी यह बात कही है। टॉटनेहम ने एक बयान में कहा, हम प्रीमियर लीग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक काम कर रहे हैं ताकि संक्रमण का खतरा न हो, इसीलिए हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसका मतलब है कि टीम का कोई खिलाड़ी और स्टाफ संक्रमित खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आया होगा और इसलिए किसी को क्वारंटाइन में जाने की जरूरत नहीं है। प्रीमियर लीग की शुरूआत 17 जून से होनी है।
Created On :   14 Jun 2020 3:30 PM IST