भविष्य पर फैसला लेने में जल्दबाजी में नहीं : वेटल

Not in a hurry to decide on future: Vettel
भविष्य पर फैसला लेने में जल्दबाजी में नहीं : वेटल
भविष्य पर फैसला लेने में जल्दबाजी में नहीं : वेटल
हाईलाइट
  • भविष्य पर फैसला लेने में जल्दबाजी में नहीं : वेटल

डिजिटल डेस्क, लंदन। चार बार के फॉमूर्ला-1 चैम्पियन सेबस्टियन वेटल ने कहा है कि वह अपने भविष्य पर कोई भी फैसला लेने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं। वेटल ने घोषणा की थी कि वह इस सीजन के अंत तक फरारी का साथ छोड़ देंगे।

बीबीसी ने वेटल के हवाले से कहा, अगले साल ड्राइविंग करने, नहीं करने और शायद वापस आने, और नहीं आने या कुछ अलग करने को लेकर सभी विकल्प खुला हुआ है। मैं जल्दी कोई फैसला लेने को लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं।

गौरतलब है कि कनाडा के अरबपति और जो रेसिंग प्वाइंट के मालिक लॉरेंस स्ट्रोक ने कथित तौर पर वेटल के साथ अनुबंध करने की पेशकश की है। स्ट्रोक ने पिछले साल एस्टन मार्टिन के साथ करार किया था और उन्होंने ऐतिहासिक ऑटोमोबाइल निर्माता का नाम फॉमूर्ला-1 में वापस लाने की इच्छा जताई थी।

 

Created On :   17 July 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story