- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Odisha FC signs agreement with George D Souza
दैनिक भास्कर हिंदी: ओडिशा एफसी ने जॉर्ज डी सूजा के साथ किया करार

हाईलाइट
- ओडिशा एफसी ने जॉर्ज डी सूजा के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओडिशा एफसी ने लेफ्ट बैक जॉर्ज डी सूजा के साथ करार करने की बुधवार को घोषणा की। गोवा के रहने वाले जॉर्ज ने सेसा फुटबाल अकेडमी के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह स्पोर्टिग डी गोवा के लिए खेले थे। डी सूजा का ओडिशा एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है। ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने कहा, जॉर्ज का स्वागत करके हम खुश हैं। वह काफी पहले से ही हमारी नजर में थे। उन्होंने गोवा प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि जॉर्ज खुद को यहां साबित करेंगे।
जॉर्ज ने ओडिशा एफसी से जुड़ने के बाद कहा, ओडिशा एफसी के साथ करार करने से मैं बहुत खुश हूं। आईएसएल में क्लब के लिए खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूं। मेरे लिए यह एक अच्छा प्रमोशन है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी सीजन में ओडिशा की सफलता में योगदान दूंगा। ओडिशा एफसी ने 2019 में आईएसएल लीग में पदार्पण किया था। 10 टीमों की अंकतालिका में वह पिछले सीजन में छठे नंबर पर रही थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिटनेस स्तर थोड़ा गिरा है, धीरे-धीरे सुधार होगा : नीरज
दैनिक भास्कर हिंदी: इंग्लैंड-विंडीज खिलाड़ियों को फिर से अपना दिमाग तैयार करना होगा : हुसैन
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका में पुलिस के प्रति भय, अविश्वास है : ओनूहा
दैनिक भास्कर हिंदी: जापान के पूर्व फुटबॉलर कानाजाकी कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: खेल पुरस्कार: नेशनल स्पोटर्स अवॉर्ड की अंतिम तारीख 22 जून तक बढ़ी