ओडिशा एफसी ने जॉर्ज डी सूजा के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओडिशा एफसी ने लेफ्ट बैक जॉर्ज डी सूजा के साथ करार करने की बुधवार को घोषणा की। गोवा के रहने वाले जॉर्ज ने सेसा फुटबाल अकेडमी के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह स्पोर्टिग डी गोवा के लिए खेले थे। डी सूजा का ओडिशा एफसी के साथ दो साल का करार हुआ है। ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने कहा, जॉर्ज का स्वागत करके हम खुश हैं। वह काफी पहले से ही हमारी नजर में थे। उन्होंने गोवा प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि जॉर्ज खुद को यहां साबित करेंगे।
जॉर्ज ने ओडिशा एफसी से जुड़ने के बाद कहा, ओडिशा एफसी के साथ करार करने से मैं बहुत खुश हूं। आईएसएल में क्लब के लिए खेलने को लेकर मैं उत्साहित हूं। मेरे लिए यह एक अच्छा प्रमोशन है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी सीजन में ओडिशा की सफलता में योगदान दूंगा। ओडिशा एफसी ने 2019 में आईएसएल लीग में पदार्पण किया था। 10 टीमों की अंकतालिका में वह पिछले सीजन में छठे नंबर पर रही थी।
Created On :   3 Jun 2020 7:01 PM IST