ओडिशा एफसी ने इसाक और पॉल के साथ किया करार

Odisha FC signs agreement with Isaac and Paul
ओडिशा एफसी ने इसाक और पॉल के साथ किया करार
ओडिशा एफसी ने इसाक और पॉल के साथ किया करार

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें चरण से पहले युवा इसाक वानलालरूआतफेला और पॉल रामफांगजाउवा के साथ करार करने की बुधवार को घोषणा की। दोनों खिलाड़ी पिछले सत्र में आई लीग की टीम आइजोल एफसी के लिये खेले थे।

21 वर्षीय पॉल ने आइजोल एफसी की अंडर-18 टीम में खेलने के बाद 2018-19 सत्र में सीनियर टीम में जगह बनाई थी। पॉल का ओडिशा एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है। दूसरी तरफ, बेंगलुरू एफसी अंडर-18 टीम से आइजोल एफसी में शामिल होने वाले 19 वर्षीय विंगर इसाक ने भुवनेश्वर के क्लब से चार साल का अनुबंध किया है।

 

Created On :   24 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story