2020 में ओलम्पिक न ही संभव, न ही जरूरी

Olympics neither possible nor necessary in 2020
2020 में ओलम्पिक न ही संभव, न ही जरूरी
2020 में ओलम्पिक न ही संभव, न ही जरूरी
हाईलाइट
  • 2020 में ओलम्पिक न ही संभव
  • न ही जरूरी

डिजिटल डेस्क, लंदन। वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुखिया सेबास्यिन कोए ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख को लिखे पत्र में कोरोनावायरस के चलते टोक्यो ओलम्पिक को स्थगित करने की बात कही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोए ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोनावायरस की स्थिति में ओलम्पिक 2020 में कराना न ही संभव है और न ही जरूरी।

उन्होंने कहा, कोई भी ओलम्पिक खेलों को स्थगित होता नहीं देखना चाहता, लेकिन मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि हम किसी भी कीमत पर खेलों का आयोजन नहीं कर सकते, निश्चित तौर पर खिलाड़ियों की सुरक्षा की कीमत पर तो नहीं और ओलम्पिक खेलों पर फैसला बहुत जल्दी जाहिर हो जाएगा।

टोक्यो ओलम्पिक-2020 की शुरुआत 24 जुलाई से होनी है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इनके आयोजन पर संदेह की स्थिति लगातार बनी है। आईओसी और जापान की सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि खेलों को स्थगित किया जा सकता है।

 

Created On :   23 March 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story