- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- One and half month time needed before returning to ring: Vikas Krishna
दैनिक भास्कर हिंदी: रिंग में लौटने से पहले डेढ़ महीने के समय की जरूरत : विकास कृष्ण

हाईलाइट
- रिंग में लौटने से पहले डेढ़ महीने के समय की जरूरत : विकास कृष्ण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण के नाम की अनुशंसा की गई है। विकास मानना है कि कोरोनावायरस के पहले वह जिस स्थिति में थे, उस स्थिति में लौटने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। विकास ने आईएएनएस से कहा, लॉकडाउन में भी मैंने अपना सामान्य प्रशिक्षण जारी रखा (खुद को फिट रखने के लिए)। मैं एक महीने से एक दोस्त के साथ रह रहा था, जोकि खुद भी एक बॉक्सर है, और हमने एक साथ अपना प्रशिक्षण किया। लेकिन तब घर पर वैसी ट्रेनिंग नहीं हो पाती है।
उन्होंने कहा, सभी एथलीट अलग है और प्रत्येक के शरीर अलग है। मुझे अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने के लिए करीब डेढ महीने का समय लगेगा और फिर मैं पेशेवर मुक्केबाजी में उतर सकता हूं। भारतीय मुक्केबाज ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर कहा, शुरूआत में मैंने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि इस मुश्किल समय ज्यादा परेशान न हो।
लेकिन पिछले एक महीने से मैं खुद घर में काफी परेशान था। अगर एक ही चीज को पिछले 10-20 साल से कर रहे हैं और अगर वह अचानक रूक जाता है तो फिर से आप एक अलग तरीके से दिखते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन मेरे लिए अच्छी चीज यह है कि पिछले दो महीने से मैं इसे रोकने में सक्षम हूं। आखिरकार हम भिवानी में पहुंच गए हैं। यहां हम क्वारंटाइन में हैं और इसके बाद हम अपनी सामान्य ट्रेनिंग शुरू करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl