IPL-13: औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार

Orange cap retained by Rahul, purple cap retained by Rabada
IPL-13: औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार
IPL-13: औरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार
हाईलाइट
  • औरेंज कैप राहुल के पास
  • पर्पल कैप रबादा के पास बरकरार

डिजिटल डेस्क, शारजाह। आईपीएल-13 में लीग चरण मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा के पास क्रमश: औरेंज कैप और पर्पल कैप बरकरार है। राहुल अभी भी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया। चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया था हालांकि चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

राहुल के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वार्नर ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली। वार्नर के 14 मैचों से अब 529 रन हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन तीसरे नंबर है जिनके नाम 14 मैचों में 525 रन हैं।

गेंदबाजों की सूची में रबादा 14 मैचों से 25 विकेट शीर्ष पर हैं। उनके बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 13 मैचों में 23 विकेटों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर 14 मैचों में 20 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। लीग में गुरुवार से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। गुरुवार को पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से, जबकि शुक्रवार को एलिमिनेटर में हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।

Created On :   4 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story