कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistani players after joining Kovid-19 Test negative
कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी
कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी
हाईलाइट
  • कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, लंदन। कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ब्रिटेन में बाकी की टीम से जुड़ गया है। यह खिलाड़ी टीम के तीसरे बैच का हिस्सा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, पाकिस्तानी खिलाड़ी को एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन से गुजर जाने के बाद टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी गई है।

बयान में कहा गया है, खिलाड़ी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और इसलिए जन स्वास्थ अधिकारियों से बात करने के बाद सुरक्षा के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया गया। बयान के मुताबिक, खिलाड़ी के इसके बाद दो टेस्ट निगेटिव आए और इससे दूसरे खिलाड़ियों के संक्रमित होने का खतरा भी खत्म हो गया।

 

Created On :   16 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story