पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट

Pakistans women cricketers will have online fitness test
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों का होगा ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट

लाहौर, 10 मई (आईएएनएस)। एलीट महिला क्रिकेटरों को उनकी फिटनेस स्तर बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट की टीम प्रबंधन ने 38 शीर्ष महिला क्रिकेटरों के लिए ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया है।

ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट सोमवार से शुरू होगा और यह 20 मई तक चलेगा। इस दौरान खिलाड़ी प्रोन होल्ड, बुल्गेरियाई स्क्वैट्स, वर्टिकल जंप्स और पुश अप्स से गुजरेंगे। रमजान के व्रत के दौरान वे व्रत के समय के बाद टेस्ट देंगी।

टेस्ट का केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर कोई वित्तीय असर नहीं पड़ेगा और ये इमरान खलील की निगरानी में आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें अंतरिम फिटनेस ट्रेनर की भूमिका दी गई है।

महिला टीम की चयन समिति के चेयरमैन उरूज मुमताज ने कहा, आधुनिक समय के खेल में खिलाड़ियों को हर समय उच्चतम फिटनेस स्तर बनाए रखने की आवश्यकता होती है। हमारा उद्देश्य एक फिटनेस संचालित संस्कृति विकसित करना है और इस प्रणाली के तहत एलीट एथलीट तैयार करने हैं।

 

Created On :   10 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story