पेरिस मैराथन कोविड-19 के कारण रद्द

Paris Marathon canceled due to Kovid-19
पेरिस मैराथन कोविड-19 के कारण रद्द
पेरिस मैराथन कोविड-19 के कारण रद्द

डिजिटल डेस्क, पेरिस। पेरिस मैराथन का 2020 संस्करण कोविड-19 के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया है। इस मैराथन को स्थगित कर 15 नवंबर को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसका आयोजन संभव होता मुश्किल देख इसे अंतत: रद्द कर दिया गया। सबसे पहले इस मैराथन का आयोजन 5 अप्रैल को होना था जिसे नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब आयोजकों ने फैसला किया है कि इस मैराथन को इस साल रद्द कर दिया जाए। अब यह मैराथन अगले साल होगी।

बीबीसी ने आयोजकों द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, इस मैराथन के लिए जिन्होंने अपने ेसमय का बलिदान कर ट्रेनिंग की उनको काफी निराशा होगी। हम पेरिस के साथ इस मैराथन को 2021 में आयोजित कराने को लेकर काम करेंगे जहां विश्व के जुनूनी धावक एक साथ मिलकर हिस्सा ले सकें। पेरिस मैराथन को रद्द करने का फैसला लंदन मैराथन के तीन अक्टूबर को आयोजित कराने के ऐलान के एक दिन बाद आया है। इस साल बोस्टन, बर्लिन, न्यू यार्क और शिकागो मैराथन को कोविड-19 के कारण पहले ही रद्द कर दिया गया है।

Created On :   12 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story