आयरलैंड के उप-कप्तान बने पॉल स्टरलिंग

Paul Sterling became Irelands vice-captain
आयरलैंड के उप-कप्तान बने पॉल स्टरलिंग
आयरलैंड के उप-कप्तान बने पॉल स्टरलिंग

डिजिटल डेस्क, डबलिन। पॉल स्टरलिंग को आयरलैंड क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। स्टरलिंग ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। वह अपने देश के लिए 117 वनडे और 78 टी-20 मैच खेल चुके हैं और आयरलैंड के लिए अभी तक सभी तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं।

टीम के कप्तान एंड्रयू बालर्बिनी ने स्टरलिंग की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह हमेशा मैच के दौरान उनसे सलाह लिया करते थे। क्रिकेट आयरलैंड ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट किया है जिसमें एंड्रयू के हवाले से लिखा गया है, जब उप-कप्तान की बात आई तो मैं उनका नाम लेने में हिचकिचाया नहीं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी को लेकर सलाह लेता हूं। इसलिए आने वाले कुछ वर्षो तक उनको अपना उप-कप्तान बनाना मेरे लिए अच्छा होगा।

स्टरलिंग ने भी इस पर खुशी जाहिर की है, एंड्रयू से मुझे उनका उप-कप्तान बनने को कहना उपयुक्त था क्योंकि हम बचपन से एक साथ खेले हैं। मैं उनकी मदद करने और टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं।

 

Created On :   19 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story