पीबीएल-5 : पुणे की सीजन की पहली जीत में चमके रितुपर्णा, लोह और चिराग

PBL-5: Rituparna, Loh and Chirag shine in Punes first win of the season
पीबीएल-5 : पुणे की सीजन की पहली जीत में चमके रितुपर्णा, लोह और चिराग
पीबीएल-5 : पुणे की सीजन की पहली जीत में चमके रितुपर्णा, लोह और चिराग
हाईलाइट
  • पीबीएल-5 : पुणे की सीजन की पहली जीत में चमके रितुपर्णा
  • लोह और चिराग

लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के मालिकाना हक वाली टीम पुणे 7 एसेस ने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन का शानदार आगाज किया है। यहां बाबू बनारसी दास स्टेडियम में सीजन के अपने पहले मैच में पुणे ने मुंबई रॉकेट्स को हरा दिया। रॉकेट्स की यह इस सीजन की लगातार दूसरी हार है।

पुणे की जीत में युवा खिलाड़ी रितपुर्णा दास की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपना ट्रम्प मैच जीत पुणे को दो महत्वूर्ण अंक दिलाए। अभी दो मैच और बाकी हैं लेकिन मुंबई दोनों जीत भी जाती है तो भी वह मैच अपने नाम नहीं कर पाएगी।

गौरतलब है पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं और हारने पर एक अंक का नुकसान होता है।

मिश्रित यगुल के पहले मैच में जीत पुणे। पुणे की चिराग शेट्टी- हेंड्रै सेतियावान की जोड़ी ने तीन गेमों तक चले मैच में मुंबई के किम जी जुंग और किम सा रांग की जोड़ी को 14-15, 15-5, 15-6 से जीत दिलाई।

इसके बाद पुणे का ट्रम्प मैच था। यहां रितुपर्णा का सामना मुंबई की श्रेयांशी परदेशी से था। रितुपर्णा ने पहला गेम हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए बाकी के दोनों गेम जीत मैच 11-15, 15-9, 15-9 से जीत हासिल और अपनी टीम 3-0 से आगे कर दिया।

पहले गेम में भी हालांकि रितुपर्णा ब्रेक तक आगे थीं। उन्होंने 4-1 की बढ़त लेने के बाद ब्रेक में 8-7 के स्कोर के साथ कदम रखा। ब्रेक के बाद श्रेयांशी ने वापसी की और पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में पुणे की खिलाड़ी ने एकतरफा खेल दिखाया। शुरुआत में स्कोर जरूर 3-3 से बराबरा था लेकिन फिर रितुपर्णा ने दमदार वापसी की। ब्रेक में वह 8-4 के स्कोर के साथ गईं। इस बार उन्होंने ब्रेक के बाद लय नहीं गंवाई और दूसरा गेम जीत मैच को तीसरे गेम में ले गईं।

तीसरे गेम में भी मामला कुछ हद तक पहले गेम की तरह रहा। स्कोर 4-4 था और फिर ब्रेक में पुणे की खिलाड़ी 8-5 से आगे हो गई थीं। इसके बाद रितुपर्णा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मुंबई को अगले मैच में अपने स्टार पारुपल्ली कश्यप से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पुणे के कीन यीव लोह ने कश्यप को आसान मात दे पुणे को जीत दिला दी। लोह ने कश्यप को 15-7, 15-14 से हराया।

इसके बाद दोनों मैच अगर मुंबई जीत भी जाती है तो वह हार नहीं टाल पाएगी सिर्फ अंक जुटा पाएगी।

Created On :   25 Jan 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story