मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार कर रहा पीसीबी

PCB is considering bringing match fixing into the category of crime
मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार कर रहा पीसीबी
मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार कर रहा पीसीबी

डिजिटलड डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सरकार से ऐसा कानून बनाने का अनुरोध किया है, जिससे कि क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाया जा सके। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टकार्ड में कहा, मैं पहले ही इस बारे में सरकार से बात कर चुका हूं क्योंकि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देश पहले ही मैच फिक्सिंग को आपराध की श्रेणी में ला चुके हैं।

पीसीबी उस प्रक्रिया को करीब से समझ रहा है, जिसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सरों के खिलाफ कानून बनाने के दौरान अपनाया था। मनी ने कहा, हम करीबी से उनकी प्रक्रिया का अध्ययन कर रहे हैं और हम यह भी चाहते हैं कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार की गतिविधि को आपराधिक मामला माना जाए।

उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि जब तक इस मामले में कानून नहीं बन जाता है पीसीबी तब तक आईसीसी की मौजूदा भ्रष्टाचार रोधी संहिता का पालन करता रहेगा जोकि प्रतिबंध और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद खिलाड़ी को क्रिकेट में वापसी की मंजूरी देती है।

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, मैं किसी व्यक्तिगत के बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन इस समय जिन खिलाड़ियों ने प्रतिबंध की सजा पूरी कर ली है और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनके पास फिर से खेलने का अधिकार है और यह हर किसी पर लागू होता है।

 

Created On :   15 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story