क्रिकेट: PCB ने खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट शुरू किया
By - Bhaskar Hindi |21 April 2020 4:18 AM IST
क्रिकेट: PCB ने खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट शुरू किया
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट कार्यक्रम शुरू किया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि हैरिस सोहेल, हसन अली, मुहम्मद अब्बास, असद शफीक, सरफराज अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान के टेस्ट सोमवार को कराए गए, जबकि बाकी खिलाड़ियों का टेस्ट मंगलवार को होगा। पीसीबी के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच यासिर मलिक ने ये टेस्ट तैयार किए हैं और टीम के मुख्य कोच तथा मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक के मार्गदर्शन में टेस्ट हो रहे हैं।
Created On :   20 April 2020 10:00 PM IST
Next Story