पीसीबी ने उमर अकमल के मामले को अनुशासन समिति को भेजा
By - Bhaskar Hindi |10 April 2020 4:34 AM IST
पीसीबी ने उमर अकमल के मामले को अनुशासन समिति को भेजा
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि उसने उमर अकमल के मामले को अनुशासन समिति के पास भेज दिया है क्योंकि बल्लेबाज ने भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई का आग्रह नहीं किया है।
पीसीबी ने एक बयान में कहा, उमर अकमल द्वारा भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई के लिए अपील न किए जाने के कारण पीसीबी ने यह मामला अनुशासन समिति के चेयरमैन न्यायाधीश (सेवनिवृत्त) फजल-ए-मिरान के पास भेज दिया है। बयान में कहा गया है, अब अनुच्छेद 4.8.1 के मुताबिक अनुशासन समिति चैयरमैन सार्वजानिक तौर पर नियमों के मुताबिक आरोप तय होने के बाद फैसला सुनाएंगे।
Created On :   9 April 2020 9:30 PM IST
Next Story