क्रिकेट: PSL को नवंबर में खत्म करेगी PCB, लीग के बचे चार मैचों की तारीखों का किया ऐलान

PCB will finish PSL in November
क्रिकेट: PSL को नवंबर में खत्म करेगी PCB, लीग के बचे चार मैचों की तारीखों का किया ऐलान
क्रिकेट: PSL को नवंबर में खत्म करेगी PCB, लीग के बचे चार मैचों की तारीखों का किया ऐलान
हाईलाइट
  • पीएसएल को नवंबर में खत्म करेगी पीसीबी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2020 सीजन के बाकी बचे चार मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह चारों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नवंबर के महीने में खेले जाएंगे। पीएसएल के नॉकआउट दौर के मैच मार्च में होने थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था।

शीर्ष दो टीमों-मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच 14 नवंबर को होगा। इस दिन पहला एलिमिनेटर मैच तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा। पहले एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा एलिमिनेटर 15 नवंबर को खेला जाएगा। पीएसएल का फाइनल मैच 17 नवंबर को होगा।

पीसीबी ने साथ ही घरेलू क्रिकेट की शुरुआत का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसी महीने से पाकिस्तान में पेशेवर क्रिकेट की वापसी होगी। पीसीबी नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही जमीनी स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। पीएसएल के अलावा पीसीबी 2020-21 घरेलू सीजन को शुरू करने और दो अंतर्राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करने की कोशिश में हैं।

जिम्बाब्वे नवंबर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आ सकती है। इसके बाद जनवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने पाकिस्तान आ सकती है। घरेलू सीजन सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है।

Created On :   3 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story