पाकिस्तान के लोग कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री इमरान की मदद करें : वकार
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने देशवासियों से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री इमरान खान की मदद करने का अनुरोध किया है। वकार ने लोगों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करें, ताकि कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में मदद मिले।
वकार ने कहा, हमारा देश इस समय एक मुश्किल से दौर से गुजर रहा है। इस तरह की महामारी के बाद अर्थव्यस्था जमीन पर आ जाती है और पाकिस्तान के साथ भी यही हुआ है। उन्होंने कहा, आपको यह भी पता है कि हमारा देश पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोनावायरस फंड में दान देने की अपील की है।
पूर्व कप्तान ने कहा, हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें सपोर्ट करें, ताकि हमारा देश दोबारा खुशहाल बन सके। वे एक दो दिन में टीवी पर भी आएंगे। हमें उनका सपोर्ट करने की जरूरत है, ताकि इस देश को अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके।
Created On :   22 April 2020 10:00 PM IST