पेरेज ने महिला हाफ मैराथन में बनाया विश्व रिकॉर्ड

Perez set world record in womens half marathon
पेरेज ने महिला हाफ मैराथन में बनाया विश्व रिकॉर्ड
पेरेज ने महिला हाफ मैराथन में बनाया विश्व रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • पेरेज ने महिला हाफ मैराथन में बनाया विश्व रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, पराग्वे। केन्या की पेरेज जेपचिरचिर ने पराग्वे में महिलाओं की हाफ मैराथन रेस में शनिवार को विश्व रिकॉर्ड बनाया। 26 साल की पेरेज ने एक घंटे, पांच मिनट और 34 सेकेंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने इथियोपिया की नेटसानेट गुडेटा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जोकि उन्होंने 2018 में विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में एक घंटे छह मिनट और 11 सेकेंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाई थी।

पेरेज ने रेस के बाद कहा, मैं एक घंटे चार मिनट और 50 सेकेंड का समय निकालना चाहती थी, लेकिन मैं इससे खुश हूं। पिछले पांच किलोमीटर मैं वास्तव में थकी हुई थी। मेरी योजना अच्छी दौड़ की थी क्योंकि मैं अच्छी तरह से तैयार थी। पेरेज ने 2016 में विश्व हाफ मैराथन खिताब अपने नाम किया था।

Created On :   5 Sept 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story