खिलाड़ियों और बाकी सभी को वायरस के साथ रहना पड़ेगा : गंभीर

Players and everyone else will have to live with the virus: Serious
खिलाड़ियों और बाकी सभी को वायरस के साथ रहना पड़ेगा : गंभीर
खिलाड़ियों और बाकी सभी को वायरस के साथ रहना पड़ेगा : गंभीर

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि खिलाड़ियों को भविष्य में कोरोनावायरस के साथ रहने की आदत डालनी होगी। इस महामारी ने पूरे क्रिकेट कैलेंडर पर ब्रेक लगा दिए हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज स्थगित कर दी गई हैं।

इसी कारण क्रिकेट की वापसी पर नियमों में बदलाव की चर्चा होने लगी है। खासकर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा (लार) के उपयोग पर।

गंभीर ने स्टार स्पोटेर्स के शो क्रिकेट केनेक्टेड पर कहा, मुझे नहीं लगता कि ज्यादा नियम बदलेंगे। आपके पास हो सकता है कि सलाइवा का कोई विकल्प हो। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि काफी कुछ बदलेगा।

उन्होंने कहा, खिलाड़ी और बाकी लोगों को इस वायरस के साथ रहना होगा। शायद इन लोगों को इसका आदी होना पड़ेगा। हो सकता है कि खिलाड़ियों को यह पकड़ ले और आपको इसके साथ रहना पड़े।

गंभीर ने कहा कि अन्य खेलों की अपेक्षा सोशल डिस्टेंसिंग क्रिकेट में आसानी से लागू की जा सकती है।

उन्होंने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों को अन्य खेल में लागू करना आसान नहीं होगा। आप क्रिकेट में इसे लागू कर सकते हैं, लेकिन आप इसे फुटबाल, हॉकी और बाकी अन्य खेलों में कैसे करोगे। इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसके साथ रहना होगा। जितनी जल्दी आप इसे मानेंगे उतना अच्छा होगा।

 

Created On :   10 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story