खिलाड़ियों ने एम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल, ओडिशा के लिए की दुआएं

Players pray for storm storm affected Bengal, Odisha
खिलाड़ियों ने एम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल, ओडिशा के लिए की दुआएं
खिलाड़ियों ने एम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल, ओडिशा के लिए की दुआएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत के लोगों ने गुरुवार को बंगाल और ओडिशा में रहने वाले लोगों के लिए दुआएं की हैं। ये दोनों प्रदेश बुधवार को आए एम्फान तूफान से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। 24 घंटे पहले जब तूफान ने दस्तक दी, तब से टूटे हुए घर, छतें, टूटे पड़े पेड़ जैसे ²श्य आम हैं।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एम्फान तूफान से जो लोग प्रभावित हैं, उनके लिए मैं दुआ करता हूं। भगवान हर किसी की रक्षा करे। उम्मीद है, सब कुछ जल्दी बेहतर हो जाए। अभी तक इस तूफान में 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारतीय टीम के एक और बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ट्वीट किया, एम्फान तूफान से प्रभावित लोगों के लिए मेरी दुआएं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं।

पूर्व पैरा खिलाड़ी दीपा मलिक ने लिखा, एम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा दी है। जो तस्वीरें आ रही हैं वो काफी डरावनी हैं। जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मेरी दुआएं। एक-दूसरे के साथ खड़े होकर दोबारा आगे बढ़ते हैं।

 

Created On :   21 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story