खिलाड़ी तैयार लेकिन परिवार से मिलना चुनौती : लैंगर

Players ready but challenge to meet family: Langer
खिलाड़ी तैयार लेकिन परिवार से मिलना चुनौती : लैंगर
खिलाड़ी तैयार लेकिन परिवार से मिलना चुनौती : लैंगर
हाईलाइट
  • खिलाड़ी तैयार लेकिन परिवार से मिलना चुनौती : लैंगर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनके खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार हैं और प्रतिस्पर्धा करने को मजबूत भी हैं। उनका साथ ही मानना है कि खिलाड़ियों का परिवार के साथ समय न बिताना बड़ा असर छोड़ सकता है। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इस समय कुछ खिलाड़ी आईपीएल में हैं जहां वे जब स्वदेश लौटेंगे तो सिडनी ओलम्पिक पार्क में क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद वह भारत दौरे पर व्यस्त हो जाएंगे।

भारत और आस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलती हैं। साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलती हैं। लैंगर ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनके परिवार को देखना होगा क्योंकि वह पहले इंग्लैंड थे और फिर अब आईपीएल में खेल रहे हैं। हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि हम उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखें और खुश भी रखें। परिवार वालों से मिलने इसका हिस्सा है। इसलिए हमें उम्मीद है कि वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले जब वह लोग क्वारंटीन से बाहर आएंगे तो परिवार के लोग हमारे साथ जुड़ेंगे।

लैंगर ने कहा कि बेशक टीम के खिलाड़ी लंबे समय से नहीं मिले हों लेकिन वह क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं। कोच ने कहा, हम पहले वनडे की सुबह एक दूसरे से मिलेंगे, यह सही नहीं है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे। हमें काम जारी रखना है। जो कोच आईपीएल से आ रहे हैं वह खिलाड़ियों को तैयार रखेंगे। लैंगर ने कहा, लेकिन एक चीज मैं जानता हूं कि वह लोग काफी सारी क्रिकेट खेल रहे हैं। आपने मुझे पहले यह कहते हुए सुना होगा कि मैच प्रैक्टिस से बेहतर कुछ नहीं है। वह सभी लोग निश्चित तौर पर इसके लिए तैयार हैं। मुझे उनके क्रिकेट को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है।

Created On :   30 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story