पोग्बा ट्रेनिंग पर लौटे, लेकिन पहले मैच में खेलना तय नहीं
- पोग्बा ट्रेनिंग पर लौटे
- लेकिन पहले मैच में खेलना तय नहीं
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा अपने क्लब के साथ ट्रेनिंग पर लौट आए हैं, लेकिन 19 सितंबर को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 2020-21 सीजन के पहले मैच में उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है। स्काई स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के कोच डिडिएर डेशचैंप्स ने कहा था कि पिछले महीने जब नेशंस लीग के लिए फ्रांस की टीम का एलान हो रहा था, तो पोग्बा उस समय कोरोना पॉजिटिव थे। इसके कारण वह नेशंस लीग में स्वीडन और क्रोएशिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे।
मैनचेस्टर युनाइटेड ने अब पुष्टि की है कि पोग्बा ट्रेनिंग कॉम्पलेक्स में अभ्यास के लिए लौट आए हैं। मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओलर नगर सोल्सजाएर ने एमयूटीवी से कहा, पॉल ने ट्रेनिंग सेशन में अभ्यास शुरू कर दिया है, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण वह पहले ही काफी अभ्यास मिस कर चुके हैं। पॉल जल्दी फिट हो जाएंगे। लॉकडाउन के बाद वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उसके बाद उन्होंने काफी मैच भी खेले हैं।
उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह तक फिट हो जाएंगे। लेकिन मैं इसे लेकर 100 फीसदी आश्वस्त नहीं हूं। मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम को शनिवार को एस्टन विला के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलना है। इसके बाद टीम 19 सितंबर को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ मुकाबले से इंग्लिश प्रीमियर लीग सीजन में अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
पोग्बा चोट के कारण पिछले सीजन के अधिकतर मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन जून में प्रीमियर लीग की शुरूआत होने के बाद उन्होंने युनाइटेड के लिए नौ मैच खेले थे और क्लब लीग में तीसरे स्थान तक पहुंचा था। पोग्बा का यूनाइटेड के साथ अभी एक साल का करार और बचा हुआ है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि युनाइटेड की टीम उनका करार आगे बढ़ा सकता है।
Created On :   12 Sept 2020 9:00 PM IST