पोलैंड फुटबॉल महासंघ ने प्राधनमंत्री से प्रशंसकों को स्टेडियम में लाने की मंजूरी मांगी
डिजिटल डेस्क, वारशॉ। पोलेंड फुटबॉल महासंघ (पीजेडपीएन) ने आधिकारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री माटेयुस्ज मोरावेइस्की से अपील करते हुए देश में फुटबॉल शुरू होने पर स्टेडियम में प्रशंसकों के आने की मंजूरी मांगी है। पीजेडपीएन के चेयरमैन जीबिगनिव बोनेइक ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पोलैंड की शीर्ष लीग इकस्ट्राक्लासा 29 मई से शुरू हो रही है, सरकार ने कहा है कि मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
बोनेइक ने हालांकि कहा है कि सीमित नंबरों में प्रशंसक मैच देखने के लिए आ सकते हैं। प्रेजग्लैड स्पोर्टवी न्यूजपेपर को दिए गए इंटरव्यू में बोनेइक ने कहा है कि उन्होंने माराविइस्की के पास दरख्वास्त भेजी है। प्रेजग्लैड स्पोर्टवी ने बोनेइक के हवाले से लिखा है, हम उस सच्चाई के पास वापस पहुंचना चाहते हैं जिसे हम जानते हैं। हमने शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, पार्क खोल दिए हैं तो हम स्टेडियम खोलने के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
जाहिर सी बात है कि हम ज्यादा लोगों के बिना होने वाले टूर्नामेंट की बात कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा 999 दर्शक हिस्सा ले सकें। मैंने अपनी बात प्रधानमंत्री तक रख दी है और मुझे लगता है कि अगर हम नियमों का पालन करते हैं तो यह समाधान अच्छा होगा। पोलैंड की फुटबॉल लीग 13 मार्च को स्थगित कर दी गई थी।
Created On :   24 May 2020 8:30 PM IST